Wednesday 19 August 2015

आपदा

आपदा 
-------
तिलक धारिबे घिसते चंदन 
जय शिव जय रघुनायक नंदन 
तेरी शरण सदा शिव प्यारे 
विपदा हरत दरस हैं न्यारे 
पाप पुन्य की गठरी बाँधे 
जा पहुंचे जपते शिव राधे 
अजब द्रश्य दीख तहं ग्रामा 
भगती क्षीण पग पग ड्रामा 
ऊँचे परवत छटा मनोहर 
कटे वन सदा प्रक्रति धरोहर 
सुंदर  नर नारी के वेषा 
कटते तन मन उपवन देखा 
पाप पुन्य पग पग संग चलते 
अमरबेल सम पापी पलते 
कथनी करनी राखे भेदा 
सुख कस पाये सुन लो वेदा 
प्रकृति संग खेल रहे फल से हो अनजान 
कटते वन देखत रहे कैसे बचते प्रान 


रेल गाड़ी

रेल गाड़ी

रेल  गाड़ी
देखा  देखा  रे  जवनवा
आ  गईले  मन  मोहिनिया  रेल
इंजन  ईमा  लागल   विदेसी
गावत  गीत  सदा  स्वदेसी
देस  नीत  माँ  सदा  इ  बहके
एफ डी आई  सौगात   दईके
खेलें  पैसे  पैसे  का  खेल
देखा  देखा  रे  जवनवा
आ  गईले  मन  मोहिनिया  रेल
घर  का  पैसा  घरवा  न  राखे
विदेसी   बैन्कन  मा  रखे   छुपा   के
दावा  हा   ईमानदार   सरकरिया
पूछिला  चाहें   बीच  बजरिया
बन्दर  बाँट  का  खेलें   खेल
देखा  देखा  रे  जवनवा
आ  गईले  मन  मोहिनिया  रेल
ऐ  जी  ओ  जी  सब  कोई  सुनो  जी
सी. बी. आई.- सी. ऐ. जी . से न   डरो  जी
मंत्री  इनके  साफ़  सुघड़  हैं
प्रज्ञा वान  मगर    चकड़  हैं
टू  जी  खेलत   खेलत  पहुंचे  जेल
देखा  देखा  रे  जवनवा
आ  गईले  मन  मोहिनिया  रेल
देसवा  तो  ई  पहिले  बटइले
धरम  जाति    पर  सबका  लड़इले
लूटो  खाओ  इनका  दीन  धरम  है
त्रस्त  जनता  पर  टूटत  न  भरम  है
शुरू  कई   दी न्हींन  आरक्षण   का  खेल
देखा  देखा  रे  जवनवा

आ  गईले  मन  मोहिनिया  रेल

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कैलाश विराजत भोले तुम
गौरा विराजें बाएं सदा
गणेश खेले  आंगन तेरे 
 होवें हर्षित सब देख अदा 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शशि भाल विराजत तेरे 
शीश जटा गंगा धारा ,
ननदी गण  धूम मचावत  
शिव शिव लगता जयकारा 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
 अनगिन लपटे रहत  कंठ भुजंग
विराजत गल  मुंडन  की माला 
 डमरू बजावत  कर लिए त्रिशूल
तन भस्म रमे पहने मृगछाला

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

लीन सदा हरि ध्यान करत 
 नीलकंठ  भये पी विष प्याला 
राम रमा सुमिरत हर क्षण 

                                   जीने का मंत्र निराला 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

आदिअनादियोगीमलंग
पा  द्रष्टि भस्म हुआ अनंग
ध्यान धरे राजीव लोचन
महा म्रतुन्जय संकट मोचन

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

 सब का पालक जगत नियंता
दुष्टन का है तू प्रबल हन्ता 
स्तुति गावें नारद मुनि ज्ञानी
सम्पूर्ण ब्रम्ह तू महा विग्ग्यानी

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

शिव पारवती शुभ लगन दिवस
पूर्ण हो आशा कोई  न विवश
बाला, सुहागन बन तेरी पुजारी
पूजा अर्चना  नित करत  तुम्हारी

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

मिट गए सारे  राग द्वेष
निर्मल हुई हर भावना
उर आनंद सरिता बह चली
प्रदीप”  कर तेरी साधना

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा 

आत्मा नन्द

आत्मा नन्द
--------------
बाबा कभी साधू दिखते
कभी दिखते महान संत
बात शुरू वहाँ से करते
करते लोग  जहाँ से अंत
पहनत  गात सदा साधारण
सीधे सरल रत सद् आचरण
 मन में भेद न उनके कोई
जस जस  सुमिरो   तस तस होई
 करते न जग से छल प्रपंच
 बैठत  बीच हमारे बिना मंच
सुख दुःख सदा  साथ हमारे
दिल से  बस  जाएँ पुकारे
कहता कोई  उनको बाबा
भेद न मंदिर हो या काबा
 कोई कहता स्वामी स्वामी
तज अभिमान बने अनुगामी

Tuesday 18 August 2015

प्रेम कहानी

प्रेम कहानी 
--------------
जाड़े  की रात , घना कोहरा , हाथ को हाथ सुझाई न दे ,  कडकडाती ठंड . छोटी सी मडैया में बने चाय के होटल में सिकुड़ा राकेश , कई गिलास चाय हलक के नीचे उतार चुका था मगर कँपकपी थमने का नाम ही न ले रही थी . खत्म होती सिगरेट का आखिरी सिरा दोनों अँगुलियों के मध्य कुछ देर गर्मी जरुर देता .  कोने में रखे पुराने  रेडियो  से खड़ - खड़ की आवाज के बीच आते पुराने गीत बरबस राकेश का ध्यान कुछ देर के लिए जरुर खींच लेते .
एक गहरा कश और सिगरेट का अंत . कड़वी सी मुस्कराहट आई और गयी रात के अँधेरे में . अँधेरा भी न जान पाया . 
राकेश ने घडी पर नजर डाली अभी रात के ११ ही  तो बजे थे . यादों के ताने बाने में उलझी जिंदगी . जीवन का बड़ा भाग यहीं तो बीता  था.राकेश का. होटल एक घर जैसा ही हो गया था . यहाँ आते जाते लोग, उनसे थोड़ी बहुत चुहुल ,  चाय , सिगरेट हर चीज सुलभ थी . घर पर सिवा तन्हाई के कुछ न था . हाँ केवल एक ही साथी था जो  प्रतीक्षा करता था  प्यारा '' भोलू ''  प्यारा कुत्ता .  सुख दुःख का साथी . हाँ वो भूखा होगा . खाने की कुछ सामग्री बँधवा कर राकेश चलने को ही हुआ था कि रेडियो से आते एक गीत ने बरबस उसके बढे कदमो को रोक दिया.   वह वापस  एक सिगरेट जला  होंठों के मध्य दबा कर बैठ गया . कडवे धुएं से उसकी आँखें सिकुड गयीं और आँखों के कोर से पानी टपकने लगा . 
'बेदर्दी बालमा तुझे मेरा मन याद करता है''  धीरे - धीरे गीत के बोल दिल में उतरते चले गए और भावनाये सिगरेट के गोल छल्लों के बीच भिन्न - भिन्न आकृति ले उड़ने लगीं  .  खो गया पुरानी यादों में वर्षों पहले ----

अस्वाभाविक तों नही , युवावस्था की दहलीज पर पाँव पड़े और विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण जागृत न हो। मैं  भी अछूता न रहा। प्यार हो गया था अपनी हम उम्र बाला से। सच्चा प्यार , अनोखा प्यार , वासना रहित। 
'अनु  ' हाँ यही तो नाम था। छोटा कद , रंग गोरा ,  गोल चेहरा , स्कर्ट में बहुत अच्छी लगती। लाल रिब्बन से बंधे उसके बाल आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु। वो मेरे  सहपाठी मित्र महेश के घर के पास ही रहती थी . जब भी मैं  महेश के घर जाता तों ज्यादा चर्चा अनु के बारे में ही  करता . कहते हैं इश्क  और मुश्क छिपाए नही छिपती, फिर यहाँ मैं कैसे बचता .
 महेश और अनु का परिवार पूर्वांचल का ही  था और जाति भी एक ही थी . इसलिए महेश के साथ अनु के घर   आने जाने में कोई प्रतिबंध किसी भी ओर से न था। दिन रात गुजरने लगे. जाति बिरादरी भी एक। सब कुछ ठीक। मेरा  झुकाव अनु के प्रति है ये बात शीघ्र ही महेश ने महसूस कर ली थी.  गलती मेरी ही  थी .अनु से मिलने की बेताबी के कारण अब मै  जब भी महेश के घर आता तो उस से पहले अनु के घर जाता था .अनु के प्रति मेरे झुकाव से मेरे घर वाले भी अनजान नही थे . 
''महेश , बाबू जी कह रहे हैं कि  अब मेरे ब्याह की उम्र हो गयी  है , कहीं और शादी करनी हो तो बताएं नही तो किसी अच्छे रिश्ते को बंधन दे दिया जाए  तुम तो मेरे और अनु के प्यार के बारे में जानते ही हो . अनु से भी बात कर ली है . शायद अनु अपने माता - पिता से यह बात न कह सके . तुम अनु के माता - पिता से सारी बात बताते हुए रिश्ते की बात चलवा दो '' 

सिलसिले को बढाते हुए सर्व प्रथम अनु के माता पिता के पास प्रस्ताव भिजवाया । इसमें मित्र महेश की मदद ली  गयीं। ऐसा इसलिए किया गया कि यदि कोई बात अन्यथा हो तो हम लोगों में से किसी की भावना आहत न हो। 
समय बीतने लगा। मुझ पर माता - पिता का दवाब बढ़ने लगा. रोज ही कहा जाने लगा  कि पूछो उन लोगों से शादी करनी है या नही , नही तो किसी अगले को मौका दिया जाए। बात सही थी , स्थिति स्पष्ट करनी जरूरी थी। माँ - बाप का एकलौता पुत्र होने के कारण मेरा लालन - पालन राजकुमार की तरह हुआ  था , अपनी आवश्यकताओं / स्वार्थ को त्याग कर ,  मेरा भी फर्ज बनता था कि मुझे भी उनके लिए त्याग करना चाहिये ? 
मैने अनु  को दिनांक निर्धारित करते हुए १२ बजे तक अंतिम फैसला सुनाने को कहा। फैसले की अंतिम घडी में  मैं उसके ही  घर में उसके सामने बैठा इन्तजार करता रहा कि वो क्या कहेगी। वो चुप रही , मैं चुप रहा। क्या कहती वह ? घडी चलती रही। उसकी टक - टक मेरे दिल की धड़कन को ताल दे रही थी। समय सीमा समाप्त हुई , चल दिया एक नयी दुनिया बसाने। माता - पिता का ऋणी जो था  । 
अनु  के माता - पिता आश्वस्त न हो सके कि हम क्षत्रिय हैं या नही , विवाह हेतु इनकार कर दिया। वे पूरब के थे और हम पश्चिम के। 
याद नही कि मैने अपनी शादी में उसे बुलाया था या नही , हाँ वो मेरा घर ढूंढते हुए अपनी शादी का निमंत्रण पत्र देने अवश्य आयी थी , शादी के बाद भी संपर्क बना रहा।एक अच्छे मित्र की तरह .  आज पता नही कहाँ है वो। वो अपने ब्रेन के आपरेशन होने के बाद मेरे घर आयी थी उसके बाद ? 
मेरी नज्में, अधूरी डायरी चली गयी। . दोस्त महेश के साथ। 
ठक- ठक मेज पर जोर की आवाज के साथ होटल मालिक बाबू लाल  की आवाज के साथ मेरी तंद्रा  भंग हुई, ' ''बाबू जी सवेरे के चार बज गए हैं , घर नही जाना . दूध भी खत्म नही तो चाय ही पिला देता ''.
'' बाबू लाल , यहाँ तों जिंदगी ही खत्म हो गयी , अनु के साथ .'' 
  यादे आज कचोट गयीं फिर से। 
''बेदर्दी बालमा तुझे मेरा मन याद करता है''। 
अनु ----
सदा करता रहेगा आँखें बंद होने तक। 
प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा